Reliance AGM में हुए ये 10 बड़े ऐलान, बोर्ड से हटेंगी नीता अंबानी... तीनों बच्चों की बढ़ी जिम्मेदारी
AajTak
Reliance AGM 2023 में मुकेश अंबानी ने अपने पिता दिवंगत धीरूभाई अंबानी को याद करते हुए कहा कि Reliance ने 'पावर ऑफ ड्रीम' को प्रूफ किया है. हमने उस हर काम को पूरा किया है, जिसके बारे में हमने सपना देखा था.
सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) की 46वीं सालाना आम बैठक (AGM) हुई. इस दौरान रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए. एक ओर जहां रिलायंस फाउंडेशन की प्रमुख नीता अंबानी के बोर्ड से हटने की घोषणा की गई, तो वहीं दूसरी ओर ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की जिम्मेदारियों में इजाफा किया गया है. आइए 10 प्वाइंट में समझते हैं Reliance AGM 2023 की बड़ी बातें...
1- ईशा-आकाश और अनंत अंबानी होंगे बोर्ड में शामिल Reliance AGM 2023 को संबोधित करते हुए, मुकेश अंबानी ने ग्रुप बोर्ड में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ईशा अंबानी (Isha Ambani), आकाश अंबानी (Akash Ambani) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) को बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति की मंजूरी दे दी है. शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के साथ ही यह नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी. इसके अलावा नीता अंबानी बोर्ड से अलग होंगी.
2- मुकेश अंबानी ने पांच साल बने रहेंगे चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एजीएम को संबोधित करते हुए साफ किया कि वह अगले 5 साल तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी तीन जिम्मेदारियां हैं, जिनमें अगली पीढ़ी के लीडर्स को तैयार करके उन्हें सशक्त बनाना, आकाश-ईशा और अनंत को सलाह देना और रिलायंस की अनूठी संस्थागत संस्कृति को समृद्ध करना शामिल है.
3- भारत 2047 तक बनेगा विकसित देश मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को लाल किले की प्राचीर से दिए गए संदेश के साथ की. उन्होंने कहा कि भारत न थकता है, न रुकता है और न हारता है. मुकेश अंबानी के मुताबिक, देश तेजी से आर्थिक तरक्की कर रहा है. उम्मीद है कि साल 2047 तक भारत पूर्ण रूप से विकसित देश बन जाएगा.
4- दिसंबर तक Jio 5G रोलआउट रिलायंस एजीएम 2023 में किए गए बड़े ऐलानों में से एक जियो 5G को लेकर रहा. मुकेश अंबानी ने कहा कि दिसंबर 2023 तक पूरे देश में ये सर्विस रोलआउट कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि देश में 85 फीसदी 5G सर्विस जियो के पास है, जो एक बड़ी उपलब्धि है. इसके अलावा सबसे ज्यादा पोस्टपेड ग्राहक भी जियो के पास हैं. मुकेश अंबानी ने Reliance Jio के लिए कंपनी का एक लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट टारगेट तय किया है. उन्होंने कहा कि जियो 5 जी का रोलआउट विश्व में किसी भी कंपनी का सबसे तेज 5जी रोलआउट है.
5- गणेश चतुर्थी को 'जियो एयर फाइबर' लॉन्च Jio के एयर फाइबर का इंतजार खत्म हो गया है. मुकेश अंबानी के मुताबिक, गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर 2023 को इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा. दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के उतरने से उथल-पुथल मचने की संभावना है. बता दें कि Jio Air Fiber की मदद से बिना वायर के फाइबर जैसी हाई स्पीड मिलेगी. Jio Air Fiber की मदद से घर और ऑफिस में 5G नेटवर्क या वायलेस ब्राडबैंड सर्विस मिलेगी.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...