Red Fort Violence: जेल से निकलने से पहले ही Deep Sidhu फिर गिरफ्तार, अब इस मामले में हुई अरेस्टिंग
Zee News
दिल्ली में 26 जनवरी को लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को फिर से अरेस्ट कर लिया गया है. उसे आज ही दिल्ली की एक कोर्ट ने एक मामले में जमानत दी थी लेकिन इसके तुरंत बाद उसकी दूसरे मामले में अरेस्टिंग हो गई.
नई दिल्ली: दिल्ली में 26 जनवरी को हिंसा के मामले में आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) फिलहाल जल्दी छोड़ने के मूड में नहीं है. लाल किले पर हुई हिंसा (Red Fort Violence Case) के मामले में जमानत मिलने के बाद पुलिस ने उसे दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि दीप सिद्धू (Deep Sidhu) फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उसे शनिवार को तीस हजारी कोर्ट ने जमानत दे दी थी. इससे पहले कि सिद्धू जेल से बाहर निकलता, दिल्ली पुलिस ने उसकी फिर से गिरफ्तारी दिखा दी. उसकी यह गिरफ्तारी पुरातत्व विभाग की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर के मामले में की गई है. अब सिद्धू को जेल से बाहर निकलने के लिए इस मामले में भी जमानत लेनी होगी.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?