Realme C65 5G भारत में हुआ लॉन्च, ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन, मिलेगा 50MP कैमरा
AajTak
Realme C65 5G Price in India: रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है,जो कम कीमत में 5G सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी ने Realme C65 5G को लॉन्च किया है, जिसमें 50MP का मेन लेंस और 5000mAh की बैटरी मिलती है. ब्रांड ने इसे तीन कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Realme ने अपना सबसे सस्ता 5G फोन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Realme C65 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड की अफोर्डेबल C-सीरीज का हिस्सा है. Realme C65 5G में MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है. फोन 50MP के मेन रियर कैमरा के साथ आता है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. अगर आप एक सस्ता 5G फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये डिवाइस आपकी विश लिस्ट में शामिल हो सकता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
रियलमी ने इस फोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया था. Realme C65 5G का सबसे सस्ता वेरिएंट 10,499 रुपये की कीमत पर आता है. ये कीमत फोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 11,499 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Realme P1 और Realme P1 Pro भारत में लॉन्च, ये है कीमत और पाएं 2 हजार तक की छूट
Realme C65 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 12,499 रुपये में लॉन्च किया है. रियलमी 4GB RAM वेरिएंट्स पर 500 रुपये का डिस्काउंट और 6GB RAM वेरिएंट पर 1000 रुपये डिस्काउंट दे रहा है. ये फोन फेदर ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर में आता है.
Realme C65 5G में 6.67-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर दिया गया है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.