Ravichandran Ashwin: टेस्ट क्रिकेट को लेकर रवि शास्त्री के बयान पर छिड़ी बहस, अब रविचंद्रन अश्विन ने जताई नाराजगी
AajTak
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है. 35 साल के रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 86 टेस्ट में कुल 442 विकेट लिए हैं. अश्विन ने आठ महीने के अंतराल के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी की है और वह फिलहाल विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में व्यस्त हैं.
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक अजीब सा बयान दिया था. शास्त्री ने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट केवल टॉप तीन या चार देशों तक ही सीमित होना चाहिए. अब रवि शास्त्री के उस बयान पर बहस छिड़ गई है. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन भी रवि शास्त्री के बयान से सहमत नहीं हैं.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'हाल ही में रवि भाई ने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट को एक ऐसा फॉर्मेट बनाना चाहिए जो केवल 3-4 देश ही खेलें. लेकिन जब 3-4 देश खेलेंगे तो आयरलैंड जैसी टीमों को खेलने का मौका नहीं मिलेगा. जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे तभी आपका प्रथम श्रेणी ढांचा बेहतर होगा. जब आपका फर्स्ट क्लास स्ट्रक्चर अच्छा होगा तभी लोगों को ज्यादा मौके मिलेंगे. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अपने खेल को टी20 क्रिकेट के हिसाब से ढालते हैं. इस तरह क्रिकेट ने आकार लिया है.'
विंडीज में फर्स्ट क्लास क्रिकेट की हालत पतली
रविचंद्रन अश्विन ने आठ महीने के अंतराल के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी की है और फिलहाल विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में व्यस्त हैं. अश्विन ने कैरेबियाई देशों में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की कमी पर प्रकाश डाला क्योंकि वहां के खिलाड़ियों ने अपना ध्यान लाल गेंद वाले क्रिकेट को छोड़कर के छोटे प्रारूपों में स्थानांतरित कर दिया है, जिससे वहां पर वनडे और टी20 क्रिकेट में गिरावट आई है.
अश्विन ने कहा, 'आप प्रथम श्रेणी क्रिकेट को कैसे मजबूत करेंगे? उसके लिए टेस्ट क्रिकेट को आपके देश में प्रासंगिक होना चाहिए. अगर टेस्ट क्रिकेट प्रासंगिक नहीं है, तो वे इसे पूरी दिलचस्पी से नहीं खेलेंगे. मैं इस समय वेस्टइंडीज में हूं और यहां हम देख सकते हैं कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट लगभग खत्म हो चुका है. कई टी 20 टूर्नामेंट यहां हो रहे हैं.'
काफी शानदार है अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.