
Ranveer vs Wild with Bear Grylls: आग जलाने के लिए बेयर ग्रिल्स ने मांगी रणवीर सिंह की अंडरगारमेंट, बोले- इससे पूरा जंगल जला सकता हूं
AajTak
Ranveer vs Wild with Bear Grylls: रणवीर और बेयर ग्रिल्स के रास्ते में एक अंधेरी गुफा आई. मगर गुफा के अंदर जाने के लिए उनके पास लाइट नहीं थी. तब बेयर ने एक लंबी लकड़ी ली, उसके चारों ओर कॉटन जैसी चीज लपेटनी थी ताकि वो आग पकड़ ले. तब बेयर ने रणवीर की अंडरपैंट्स मांगी. फिर जो हुआ वो काफी फनी है.
एडवेंचरस शो Ranveer vs Wild with Bear Grylls में रणवीर सिंह का तूफानी अंदाज देखने को मिला. बेयर ग्रिल्स के शो में रणवीर ने 36 घंटे जैसे जान हथेली पर रखकर बिताए, क्योंकि उनके चारों ओर बस खतरा था. उनके इस सफर की सबसे फनी बात ये रही कि रणवीर को दीपिका के उस स्पेशल फूल सर्बिका रमोन्डा की खातिर अपने अंडर गारमेंट्स की कुर्बानी देनी पड़ी. नहीं समझें दोनों चीजों का कनेक्शन? चलिए बताते हैं.
रणवीर के साथ ये क्या हुआ?
इस फूल तक पहुंचने का रास्ता खतरनाक था. रणवीर और बेयर ग्रिल्स के रास्ते में एक अंधेरी गुफा आई. मगर गुफा के अंदर जाने के लिए उनके पास लाइट नहीं थी. लाइट का जुगाड़ बनाने के लिए बेयर ने एक लंबी लकड़ी ली, उसके चारों ओर कॉटन जैसी चीज लपेटनी थी ताकि वो आग पकड़ ले. तब बेयर ने रणवीर की अंडरपैंट्स मांगी. इसे देने से रणवीर ने मना किया. तब मजाकिया अंदाज में बेयर ने कहा चड्डी तो मैं निकालकर रहूंगा. रणवीर और बेयर ने इस दौरान काफी मस्ती भी की.
Ranveer vs Wild with Bear Grylls: रणवीर ने नाश्ते में खाई चींटी, चटपटा स्वाद लेकर आया मजा, खतरनाक जंगल में क्यों आई दीपिका की याद?
बेयर-रणवीर की मस्ती
रणवीर की अंडरपैंट्स मिलने के बाद बेयर ने इसे लकड़ी पर लपेटा. रणवीर की ये चड्डी मिलने के बाद बेयर ने कहा- मैं तुम्हारी चड्डी से पूरा जंगल जला सकता हूं. रणवीर की चड्डी तेजी से जलेगी. फिर अंडरपैंट्स पर लिप बाम लगाया और छुरी के पिछले हिस्से से चिंगारी निकालकर आग जलाने की कोशिश की. अंत में आग जल गई. इसके बाद रणवीर बोले- चड्डी ने जान बचाई. ये सब तो ठीक था, असली एडवेंचर तो अंधेरी गुफा के अंदर जाने के बाद हुआ. जहां रणवीर की चींखे निकल गईं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.