
Ranveer Singh ने वैनिटी वैन में किया है सेक्स, शॉक्ड Karan Johar बोले- ये कैसे हुआ? मैंने कभी ट्राई नहीं किया
AajTak
रणवीर सिंह ने कॉफी बिंगो सेशन में कई सीक्रेट्स खोले. रणवीर ने कबूला कि उन्होंने वैनिटी वैन में सेक्स किया है. रणवीर सिंह का जवाब वाकई बोल्ड था. लेकिन रणवीर तो रणवीर हैं, वो जैसे हैं बेखौफ हैं, लोगों की जजमेंट की चिंता नहीं करते.
कॉफी विद करण सीजन 7 के पहले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का स्वैग छाया. रणवीर ने अपने बेबाक जवाबों से फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. सुहागरात का सीक्रेट हो, सेक्स प्लेलिस्ट सुनने की बात हो या वैनिटी वैन में क्विकी (quickie) होना... रणवीर सिंह ने बैंगऑन सच्चाई के साथ करण के तीखे सवालों के जवाब दिए.
वैनिटी वैन में रणवीर का रोमांस रणवीर सिंह ने कॉफी बिंगो सेशन में कई सीक्रेट्स खोले, जिनके बारे में बात करने से सेलेब्स बचते हैं. यहां रणवीर ने कबूला कि उन्होंने शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन में सेक्स किया है. रणवीर का ये सीक्रेट जानने के बाद करण जौहर शॉक्ड रह गए. उन्होंने रणवीर से तुरंत पूछ डाला, ये कैसे हुआ? क्या तुम्हें डर नहीं लगा कि कोई वैनिटी में आ जाएगा. मैं सिक्योरिटी की बात कर रहा हूं. तब आलिया ने कहा कि अंदर से दरवाजा लॉक किया होगा. फिर रणवीर बोले- ऐसा करने में रिस्क होता है, लेकिन ये एक्साइटिंग है.
Koffee With Karan 7 शुरू होते ही करण जौहर ने दिया Kangana Ranaut को जवाब? सपोर्ट में उतरे रणवीर सिंह
रणवीर का जवाब सुन करण जौहर ने कहा- लवली, मैंने कभी ट्राई नहीं किया. अब रणवीर सिंह का ये जवाब वाकई काफी बोल्ड था. लेकिन रणवीर तो रणवीर हैं, वो जैसे हैं बेखौफ हैं, लोगों की जजमेंट की चिंता नहीं करते. रणवीर ने अपनी मौजूदगी से करण जौहर के शो में चार चांद लगाए. एक्टर ने शो को एंटरटेनिंग बनाया.
Ayesha jhulka: जब सिर पर चुभ गई कील, दर्द में भी शूट करती रहीं आयशा जुल्का, जानें अब हैं कहांदीपिका-आलिया में क्या है फर्क? रैपिड फायर राउंड में रणवीर से दीपिका और आलिया में एक बड़ा फर्क बताने को कहा गया. जवाब में रणबीर ने कहा आलिया को ज्यादा लैंग्वेज Proficiency है वहीं दीपिका के पास फिजीकल stature ज्यादा है. अपनी बारी आने पर आलिया ने रणबीर-रणवीर में फर्क बताते हुए कहा- रणवीर के पास linguistic Ability (हर भाषा में बोलने की क्षमता) और स्ट्रेंथ है. वहीं रणबीर समय के पाबंद हैं. वे काफी सरलता के साथ डांस करते हैं.
आपको कैसा लगा कॉफी विद करण का ये धमाकेदार एपिसोड?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.