Ranbir Kapoor ने नहीं देखी Gangubai Kathiawadi, फैन्स कर रहे एक्टर के रिएक्शन का इंतजार
AajTak
हाल ही में आलिया भट्ट मुंबई सिटी में स्पॉट हुईं. इस दौरान वह पैपराजी के कैमरे में भी कैद हुईं. इस दौरान आलिया ने बताया कि अभी तक रणबीर कपूर ने उनकी फिल्म पर रिएक्शन नहीं दिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आजकल लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इस फिल्म में 'गंगूबाई' का रोल अदा किया है. इनकी शानदार परफॉर्मेंस और पावर-पैक्ड डायलॉग्स ने सभी फैन्स को इंप्रेस कर दिया है. बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी आलिया की फिल्म की तारीफ की थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स से उनकी फिल्म देखने की गुजारिश भी की थी. आलिया को चारो ओर से इस फिल्म के लिए तारीफ मिल रही है. क्रिटिक्स ने भी आलिया की फिल्म को दमदार और शानदार बताया है. लेकिन फैन्स रणबीर कपूर के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं. लग रहा है मानों रणबीर ने अभी तक गर्लफ्रेंड आलिया की फिल्म नहीं देखी है. Gangubai & Gangu's Boy 🙏🏼 #AliaBhatt #RanbirKapoor #GangubaiKathiawadiTrailer pic.twitter.com/4omwO1tT05