
Ranbir Kapoor चाहते हैं उनकी सारी फिल्में देखें उनके बच्चे, सामने बैठकर कहें- पापा वो कितनी बुरी फिल्म थी
AajTak
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही पेरेंट्स बन जाएंगे. रणबीर ने जहां बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली हिट्स भी दी हैं, वहीं भयानक फ्लॉप फिल्में भी. क्या रणबीर को डर नहीं लगता कि उनके बच्चे जब उनकी खराब फिल्में देखेंगे तो क्या सोचेंगे. एक ताजा इंटरव्यू में रणबीर ने इस बात का जवाब दिया है और ऐसी बात की है जिससे पता चलता है कि वो बेहतरीन पिता बनने वाले हैं!
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने 15 साल के करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में तो दी ही हैं मगर बहुत बार फेल भी हुए हैं. जहां एक तरफ उनके करियर में 'संजू' (Sanju)और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी शानदार हिट्स हैं, तो वहीं 'बेशरम' (Besharam) और 'रॉय' जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्में भी हैं.
हाल ही में रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' कोस्टार और उनकी पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अनाउंस किया कि वो मां बनने वाली हैं. अब जबकि ये दोनों ही स्टार एक्टर्स हैं और अपने दौर के टॉप कलाकार हैं, तो इनके बच्चे भी तो इनकी फिल्में देखेंगे ही. ऐसे में क्या रणबीर चाहेंगे कि उनके बच्चे उनकी फ्लॉप फिल्में देखें? एक ताजा इंटरव्यू में रणबीर ने इस सवाल का जवाब दिया.
जब ऋषि कपूर ने डिंंपल को किया Kiss, नीतू कपूर बोलीं- 'तुम इतने बुरे किसर कैसे हो सकते हो'
रणवीर चाहते हैं उन्हें 'पापा' बुलाएं बच्चे
पीटीआई से बात करते हुए रणबीर ने कहा कि वो पिता बनने को लेकर बहुत नर्वस हैं और यह भी बताया कि वो अपने बच्चों के साथ अपनी सारी फिल्में देखेंगे. रणबीर ने इशारा किया कि वो चाहते हैं कि उनके और आलिया के बच्चे उन्हें 'पापा' कहकर बुलाएं.
पिता बनने की जिम्मेदारियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं हमेशा बहुत कॉन्शस रहता हूं क्योंकि मुझे पता है समाज पर इसका फर्क पड़ता है. मैं किसी को छोटा दिखाने के लिए या सिर्फ अपने मजे के लिए कोई काम नहीं करूंगा. ये मेरी पर्सनालिटी है. मैं अपनी किसी भी फिल्म के लिए शर्मिंदा नहीं महसूस करता न पछताता हूं. मुझे नहीं लगता कि मेरी कोई भी फिल्म है जिनसे मैं उन्हें (अपने बच्चों को) दूर रखना चाहूंगा. मेरा मानना है कि नाकामियां भी कामयाबी जितनी ही जरूरी हैं. मैं उन्हें ये कहता हुए सुनना चाहता हूं कि 'पापा, वो कितनी बुरी फिल्म थी'. या फिर 'पापा इसमें कितना मजा आया' और मैं ये सुनकर ख़ुशी महसूस करूंगा."

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.