Ram Vilas Paswan जयंती विशेष: जब फल काटते वक्त हाथ से फिल गया सेब, मच गया बाजार में हड़कंप, जानें वजह
Zee News
दरअसल राम विलास पासवान के क़रीबी कहते हैं कि वो खाने-पीने के बहुत शौक़ीन थे. ज़्यादातर वो ख़ुद ही खाना बनाते थे. ख़ुद खाते थे और अपने साथियों को भी ख़ूब खिलाते थे.
सैयद अब्बास मेहदी रिज़वी: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) संस्थापक राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की जंयती है. इस मौके पर उनके बेटे चिराग पासवान आज पार्टी में फूट के बीच आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रहे हैं. जिसका मकसद पशुपति पारस को अपनी ताकत दिखाना है. चिराग पासवान की जयंती के मौके पर हम आपको उनके एक खास शौक के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल राम विलास पासवान के क़रीबी कहते हैं कि वो खाने-पीने के बहुत शौक़ीन थे. ज़्यादातर वो ख़ुद ही खाना बनाते थे. ख़ुद खाते थे और अपने साथियों को भी ख़ूब खिलाते थे. लंबे वक़्त से उनको कवर कर रहे ज़ी मीडिया के सीनियर सहाफ़ी आशिफ़ इक़बाल उनकी बातों को याद करते हुए कहते हैं कि एक दिन उन्होंने रशियन सैलड खाने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की.More Related News