
Rakhi Sawant-Adil Durrani Marriage: खत्म हुआ राखी की शादी का तमाशा! आदिल ने माना हुआ था निकाह
AajTak
राखी सावंत की शादी पर मचे बवाल और तमाशे पर फुल स्टॉप लगाते हुए आदिल खान दुर्रानी ने एक पोस्ट शेयर किया है. आदिल ने फाइनली अपने इस निकाह को कुबूल कर लिया है. साथ ही अपनी पाप्पुड़ी यानी राखी के लिए एक मैसेज भी लिखा है.
ड्रामा क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में एक बार फिर से ट्विस्ट आ गया है. लेकिन इस बार आए इस ट्विस्ट उनको ने दुख या दर्द नहीं बल्कि खुशी के आंसू दे दिए हैं. क्योंकि जो वो इतने दिन से चाहती थीं, फाइनली वो हो गया है. जी हां, इतने दिनों से मचे राखी और आदिल की शादी के बवाल पर आखिरकार फुल स्टॉप लग गया है. सारे तमाशे को खत्म करते हुए अब आदिल ने भी अपनी इस शादी को कबूल कर लिया है.
आदिल को भी कबूल है राखी पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर राखी सावंत के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जहां वो रोती बिलखती दिखाई पड़ती थीं. जब से राखी और आदिल के निकाही की तस्वीरें मीडिया में आई थीं, तभी से इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था कि आखिर राखी और आदिल की शादी हुई है या नहीं. क्योंकि राखी ने तो अपने इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया था, लेकिन आदिल अब भी कुछ कहने से बच रहे थे.
पर अब वो सस्पेंस भी खत्म हो गया है. आदिल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया हैं. आदिल ने राखी के साथ निकाह की फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- तो अब मैं आखिरकार ये ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर रहा हूं. मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है राखी. लेकिन मुझे कुछ चीजें हैंडल करनी थी, इसलिए चुप रहना पड़ रहा था. हम दोनों को ये खुशहाल शादी मुबारक. इसी के साथ आदिल ने राखी के प्यार का नाम पाप्पुड़ी भी लिखा.
आदिल के इस पोस्ट पर राखी सावंत ने भी तुरंत रिएक्ट किया. उन्होंने लिखा- शुक्रिया जान, बहुत सारा प्यार. वहीं कई सेलेब्स ने भी अपना प्यार जताया और न्यूली वेड कपल को ढेर सारी बधाई दी. राखी और आदिल को फैंस ने भी शादी की खूब बधाई दी.
राखी ने बदला धर्म

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.