Rakhi Sawant का होली धमाका, सिर पर कढ़ाई, हाथ में चिमटा लेकर किया बेली डांस
AajTak
राखी सावंत अब बैली डांस टीचर बन गई हैं. अब तक आपने कई लोगों को बैली डांस करते देखा होगा. लेकिन जैसा बैली डांल राखी सावंत ने सिखाया है, उसे देख आपको अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं होगा. राखी के बैली डांस में बर्तनों का अहम रोल है. आप कहेंगे कैसे, चलिए बताते हैं.
एंटरटेनमेंट को लेकर राखी सावंत का कोई जवाब नहीं. राखी जब भी कुछ करती हैं धमाल मचा देती हैं. इसे एंटरटेनमेंट के लिए उनका प्यार ही कहेंगे कि वो लोगों को हंसाने के लिए कुछ भी कर जाती हैं. राखी ने ऐसा फिर से कर दिखाया है. हालांकि राखी का ये फनी एक्ट देख आप भी शॉक्ड हो जाएंगे.
राखी सावंत का ऐसा डांस पहले नहीं देखा होगा
राखी सावंत अब बैली डांस टीचर बन गई हैं. अब तक आपने कई लोगों को बैली डांस करते देखा होगा. लेकिन जैसा बैली डांल राखी सावंत ने सिखाया है, उसे देख आपको अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं होगा. आप वैसे ये वाला बैली डांस कभी सीखना नहीं चाहेंगे बशर्ते आप भी राखी सावंत की तरह कुछ भी कर गुजरने वालों में से ना हों. राखी के बैली डांस में बर्तनों का अहम रोल है. आप कहेंगे कैसे, चलिए बताते हैं.
क्या करते हैं, कहां रहते हैं भगवंत मान के बेटे दिलशान मान और बेटी सीरत कौर मान?
राखी ने बर्तनों संग किया डांस
राखी सावंत की ड्रेस को देख तो लीजिए जरा, राखी ने सिर पर कढ़ाई रखी है. हाथ में चिमटा और करछी पकड़ी है. चेस्ट पर राखी ने दो बड़े कटोरों को टेप से चिपकाया है. बैली पर राखी ने डोरी के सहारे कद्दूकस अटैच किया है. यही नहीं बैक पर भी राखी ने इसे बांधा है. राखी की ये अजब स्टाइलिंग देख लोगों का सिर चकराने लगा है. राखी जिस तरह से बर्तनों को बजाते हुए बैली डांस कर रही हैं वो आपने डांसिंग इतिहास में कभी नहीं देखा होगा.