
Raju Srivastav की हेल्थ पर भाई ने दिया अपडेट, बोले- बहुत जल्द ठीक हो जायेंगे
AajTak
राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने कहा, अभी तक तक की कंडीशन ये है कि राजू जी स्टेबल हैं. वो वेंटिलेटर पर हैं. जब तक डॉक्टर कुछ क्लेरिफाई नहीं करते. हम कुछ नहीं कह सकते. पर हां डॉक्टर्स अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं. सबकी दुआएं भी काम आ रही हैं. राजू जल्द ही ठीक होंगे.
Raju Srivastav Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने अफवाहों पर यकीन ना करने की गुजारिश की है. इसके साथ ये भी कहा है कि वो जल्द ही ठीक हो जायेंगे.
भाई ने दी हेल्थ अपडेट aajtak.in से बात करते हुए राजू श्रीवास्तव के भाई और स्टेंडअप कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव (Dipoo Srivastava) ने कहा, अभी तक की कंडीशन ये है कि राजू जी स्टेबल हैं. वो वेंटिलेटर पर हैं. जब तक डॉक्टर कुछ क्लेरिफाई नहीं करते. हम कुछ नहीं कह सकते. डॉक्टर उनकी देख रेख में लगे हुए हैं. अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं. राजू जी धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं. राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है. ये किसने बोला हम अभी उस पर नहीं जायेंगे. राजू के ऑफिशयल पेज पर ही अब अपडेट मिलेगी. ये फैमिली की तरफ से डिसाइड किया गया है.
ठीक हो रहे हैं राजू श्रीवास्तव आगे बात करते हुए वो कहते हैं, डॉक्टर ने अभी कुछ नहीं बोला है. किसी और की बात ना मानी जाये. राजू धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं, लेकिन पूरी तरह होश नहीं आया है. जैसे कि उड़ा हुआ है. इसलिये किसी की बात ना मानी जाये. ये खबर कहां से उड़ी कुछ पता नहीं है, क्योंकि हम लोग आईसीयू में तो जा नहीं सकते. डॉक्टर भी अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं. इसलिये जब हॉस्पिटल, डॉक्टर या फिर फैमिली का कोई मेंबर ऑफिशियल पेज पर कुछ कहे उसे ही सच माना जाए. अभी कुछ भी क्लीयर नहीं है.
दीपू श्रीवास्तव का कहना है कि डॉक्टर ने अब तक कुछ नहीं बताया है कि वो होश में आये हैं या नहीं. जैसे उनकी कंडीशन कल थी वैसे ही आज भी है. दुआओं का असर होना शुरू हो रहा है. वो बहुत जल्द ठीक हो जायेंगे. पर किसी तरह की अफवाह पर यकीन ना करें.
राजू श्रीवास्तव के भाई ने साफ कर दिया है कि फिलहाल घबराने वाली बात नहीं है. राजू श्रीवास्तव की फैमिली उनके सोशल मीडिया हैंडल पर हेल्थ से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहेगी. बाकी डॉक्टर्स की मेहनत और दुआएं काम आ रही हैं. उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जायेंगे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.