
Rajpal Yadav On Ram Mandir: जोश इतना था कि फिल्म की शूटिंग रोक कर हम जय श्रीराम के नारे लगाने लगे थे, बोले राजपाल यादव
AajTak
राजपाल यादव की हालिया वायरल वीडियो काफी चर्चा में है. इस वीडियो में एक्टर झंडा लेकर जय श्री राम का नारा लगाते नजर आ रहे हैं. फैंस द्वारा यह वीडियो काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो के बारे खुद राजपाल हमसे बातचीत करते हैं.
पिछले दिनों अयोध्या मंदिर में हुए श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बॉलीवुड सिलेब्रिटीज का भी उत्साह देखने को मिला. कुछ सिलेब्रिटी मौके पर अयोध्या पहुंचे थे, तो वहीं कुछ सेलेब्स अपने घरों या शूटिंग सेट से ही इस खास दिन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे. इसी बीच एक वीडियो जो बहुत तेजी से वायरल हुआ था, वो था रामपाल यादव का, जिसमें वो झंडा लेकर जयश्री राम के नारे लगाते हुए उछल-कूद रहे थे. उनके उस जोश से भरे वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. अपलोड होते ही कुछ ही मिनटों में वीडियो वायरल हो गई थी.
राजपाल अपनी उस वीडियो का जिक्र करते हुए कहते हैं,'मैं उस वक्त हिमाचल में था. 22 जनवरी को एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी. अब उस दिन पूरा देश राम लल्ला के आने की खुशी में त्योहार मना रहा था. हर घर में दीवाली मनाई जा रही थी. मैं अब काम की कमिटमेंट की वजह से अयोध्या तो नहीं जा सका, इसलिए अपने भाव को एक्सप्रेस करते हुए मैंने झंडा उठाया और जय श्री राम का नारा लगाया था.'
चंद मिनटों में मिलियन की संख्या में मिल गए व्यूज
चंद मिनटों में मिलियन नंबर्स में वायरल हुए उस वीडियो पर राजपाल कहते हैं, मैं बहुत खुश था. सच कहूं, तो उस वीडियो को बस अपने इमोशन को व्यक्त करने के लिए अपलोड किया था. नहीं सोचा था कि इस कदर वो वायरल हो जाएगा. मैं जितना उत्साहित था और गिलहरी की तरह कूद रहा था, वो इमोशन फिर भी कम ही पड़ रहे थे. झंडा वहां मिल गया था, बस उठाकर मैंने अपने तरीके से एक्सप्रेस कर दिया था. वीडियो तो मिलियन नंबर पर वायरल हुआ. 60 से 65 मिलिन तक लोगों ने देख लिया है. 10 मिलियन लाइक्स मिले हैं. कमेंट्स भी बेतहाशा मिल रहे हैं. मैं अभिभूत हो गया था.
बिना भेदभाव के जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे क्रू

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.