Rajasthan में 15 दिनों के लिए बढ़ाया गया Lockdown, लेकिन कम संक्रमण वाले जिलों में खुल सकेंगी दुकानें
Zee News
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 8 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. हालांकि उन्होंने कम संक्रमण वाले जिलों में दुकानें वापस खोलने की अनुमति भी दी है. लेकिन इसके साथ ही मास्क न लगाने पर जुर्माने की राशि को 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया है.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए रविवार को सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने त्रिस्तरीय लॉकडाउन (Three-tier Lockdown) की घोषणा कर दी है. नए आदेश के अनुसार, 24 मई से 8 जून सुबह 5 बजे तक राज्य में कड़ी पाबंदियां जारी रहेंगी. आदेशानुसार, राज्य में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार शुक्रवार 28 मई दोपहर 12 बजे से मंगलवार 1 जून सुबह 5 बजे तक और शुक्रवार 4 जून दोपहर 12 बजे से मंगलवार 8 जून 5:00 बजे तक बंद रहेंगे. हालांकि जिन जिलों में संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार हुआ है, वहां 1 जून से व्यावसायिक गतिविधियों (Business Activities) वापस शुरू की जा सकेंगी.More Related News