Rajasthan में रिश्वत लेते पकड़े गए 2 RAS सस्पेंड, आदेश जारी
Zee News
Rajasthan News: कार्मिक (क-3/जांच) विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निलंबन काल के दौरान दोनों अफसरों का कार्यालय प्रमुख साशन सचिव कार्मिक विभाग रहेगा.
Jaipur: गहलोत सरकार ने त्वरित निर्णय लेते हुए ACB द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए RAS बीएल मेहरड़ा और सुनील कुमार शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. राज्य के कार्मिक विभाग ने देर रात सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए. कार्मिक (क-3/जांच) विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निलंबन काल के दौरान दोनों अफसरों का कार्यालय प्रमुख साशन सचिव कार्मिक विभाग रहेगा. दरअसल, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 11 अप्रैल को अजमेर रेवेन्यू बोर्ड के दोनों अफसरों एवं दलाल शशिकांत को रिश्वतखोरी के आरोप में हिरासत में ले लिया था. दोनों अफसर फिलहाल एबीसी के रिमांड पर है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के इन दोनों अफसरों और दलाल के कार्रवाई में ACB को करीब 80 लाख रुपए नकद मिले.More Related News