Rajasthan: बेरोजगारी भत्ते में सरकार ने किया इजाफा, लेकिन आसान नहीं होगा लेना, जानिए तरीका
Zee News
सरकार का कहना है कि उन लोगों को भत्ते की लिस्ट से बाहर किया जाएगा जो घर बैठे बेरोजगारी भत्ता ले रहे हैं.
जयपुर: राजस्थान सरकार बेरोजगारी भत्ते (Unemployment allowance) में बड़ी फेरबदल किया है. बदलाव की सबसे खास बात यह है कि अब पहले के मुकाबले 1000 रुपये ज्यादा अकाउंट में डाले जाएंगे. लेकिन भत्ता देने के लिए सरकार ने कुछ नियमों बदलाव किए हैं. सरकार का कहना है कि भत्ता उन्हीं लोगों को मिलेगा जो उसके हकदार हैं. सरकार का कहना है कि उन लोगों को भत्ते की लिस्ट से बाहर किया जाएगा जो घर बैठे बेरोजगारी भत्ता ले रहे हैं. यानि अब अगर किसी को बेरोजगारी भत्ता चाहिए तो उसके लिए उम्मीदवार को पहले सख्त मेहनत की जरूरत होगी, मेहनत के बावजूद नौकरी नहीं मिलने पर यह भत्ता दिया जाएगा.More Related News