Rajasthan: तालाब में नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत, मुख्यमंत्री ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
Zee News
चित्तौड़गढ़ में एक तालाब में तालाब में नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर हादसे को हृदयविदाकर एवं दुर्भाग्यपूर्ण कहा.
जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में रविवार को तालाब में नहाते समय 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे को हृदयविदाकर एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया एवं परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. सीएम गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, ‘चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ के एक तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में सम्बल प्रदान करें.’Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?