Rajasthan: झुंझुनूं में ट्रक और पिकअप वैन में जबरदस्त टक्कर, 11 लोगों की मौत
AajTak
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसा हुआ. ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है. सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है.
Rajasthan Road Accident News: राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu) में एक ट्रक और पिकअप वैन की भिड़ंत होने से भयानक सड़क हादसा हो गया. इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह सड़क हादसा झुंझुनूं के गुढ़ा इलाके में हुआ है.
टक्कर के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. उन्होंने पिकअप वैन में सवार लोगों का रेस्क्यू किया. लेकिन हादसा इतना भयानक था कि 11 लोगों की मौत हो गई. इसी बीच किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दे दी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज भिजवाया. साथ ही पुलिस ने घायल लोगों को भी अस्पताल पहुंचा.
ट्रक से टक्कर के बाद पिकअप वैन बुरी तरह से डैमेज हो गई. उसमें सवार लोगों का सामान सड़क पर बिखरा हुआ दिखाई दिया.
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे में 8 लोगों की मृत्यु पर शोक जताया है. सीएम गहलोत ने ट्वीट किया, 'झुंझुनूं के गुढ़ा गौड़जी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में इन लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.