Raj kundra की फिर बढ़ीं मुश्किलें, क्राइम ब्रांच ने जांच के लिए बनाई SIT
Zee News
फिलहाल राज कुंद्रा 27 जुलाई से 14 दिनों की अदालती हिरासत में हैं. इस अदालती हिरासत के खिलाफ राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. अब राज कुंद्रा की अर्जी पर सुनवाई 20 अगस्त होगी.
मुंबई: अश्लील और फहश फिल्में बनाने के इलज़ाम में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा (Raj kundra) की मुसिबतों में आए दिन इज़ाफा ही हो रहा है. फिलहाल राज कुंद्रा (Raj kundra) अदालती हिरासत में हैं और उन्हें अभी तक ज़मानत नहीं मिल पाई है. इस मामले में ताज़ा अपडेट ये है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने इसकी जांच के लिए एक इंवेस्टिगेटिंग टीम बना ली है. Pornography case | Mumbai Crime Branch constitutes an SIT to investigate the case. An ACP-level officer to head the SIT. The team will report to senior officers of the Crime Branch. न्यूज एजेंसी एएनआई की खबरे के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा केस की जांच के लिए एसआईटी बनाई है. एक एसीपी लेवल का ऑफिसर इस टीम को हेड करेगा. यह टीम क्राइम ब्रांच के सीनियर ऑफिसर को रिपोर्ट करेगी.More Related News