Raipur: 30 लाख रुपये में हुआ Red Sand Boa सांप का सौदा, लेकिन डिलीवरी से ठीक पहले हो गई बड़ी गड़बड़
Zee News
भारतीय बाजार में इस सांप की कीमत करीब 10 लाख रुपये है, जबकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस सांप की कीमत 2 करोड़ रुपये आंकी गई है.
रायपुर: दुर्लभ प्रजाति के रेड सैंड बोआ सांप (Red Sand Boa Snake) की तस्करी करने के आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों इस सांप को 30 लाख रुपये में बेचने वाले थे, लेकिन डिलीवरी से पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई और उनका प्लान फेल हो गया. अधिकारियों ने बताया, 'साइबर सेल को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग पुराना राजेंद्र नगर स्थित एक मकान में दुर्लभ प्रजाति का सांप लेकर आए हैं और उसे बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें प्राप्त सूचना सही मिली. जिसके बाद तस्करी कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही ड्रम से रखे गए रेड सैंड बोआ सांप को भी रेस्क्यू कर लिया गया.'Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?