Rahul Gandhi ने रद्द की बंगाल की चुनावी जनभाएं, Covid-19 संकट के मद्देनजर फैसला
Zee News
Coronavirus Crisis India: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करके देश में कोरोना के बिगड़े हालात को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की बेकाबू स्थिति की वजह से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अपनी 5 चुनावी रैलियां रद्द कर दी हैं. इसी के साथ राहुल गांधी ने दूसरे नेताओं से भी कोरोना के मौजूदा हालात के मद्देनजर बड़ी रैलियों से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में सोचने की नसीहत दी है. Congress leader Rahul Gandhi suspends all his impending public rallies in West Bengal in view of the prevailing situation, urges other political leaders to comprehend over the same बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है। — ANI (@ANI) — Rahul Gandhi (@RahulGandhi)More Related News