Rahul Dravid on Ashwin: क्या कोरोना से उबरे अश्विन को मिलेगा टेस्ट मैच में मौका? जानिए कोच राहुल द्रविड़ ने क्या कहा
AajTak
इंग्लैंड दौरे पर पहुंचते ही टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. फिलहाल, वह ठीक होकर टीम से जुड़ गए और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी...
भारतीय टेस्ट टीम इस बार फिर इंग्लैंड दौरे पर पहुंची, लेकिन यहां पहुंचते ही मुश्किलों में घिर गई. इंग्लैंड पहुंचते ही स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उन्हें आइसोलेट किया गया. इसके बाद वॉर्मअप मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए.
अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं, इस पर संस्पेंस बना हुआ है. मगर इससे पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने अहम बयान दिया है. द्रविड़ ने रोहित पर कहा कि 36 घंटों में इसका फैसला हो जाएगा.
कोरोना से ठीक होकर अश्विन ने प्रैक्टिस शुरू की
मगर अश्विन को लेकर द्रविड़ ने संकेत दिया है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अश्विन को जगह मिल सकती है. द्रविड़ ने कहा कि अश्विन अभी ठीक होकर टीम से जुड़ गए हैं. उन्होंने प्रैक्टिस में भी शानदार गेंदबाजी की है. उन्हें देखकर लग रहा है कि अश्विन पांच दिन का टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
द्रविड़ ने कहा, 'टीम में बाकी सभी (रोहित के अलावा) फिट हैं. दूसरे व्यक्ति अश्विन ही थे, जिनके लिए चिंता थी, क्योंकि वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वह अभी आए हैं. वह एक प्रैक्टिस मैच भी खेलकर आए हैं. उन्होंने कुछ गेंदबाजी भी की है. नेट्स में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.'
मैनेजमेंट और मेडिकल टीम अश्विन की फिटनेस से खुश
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.