Rachin Ravindra IPL 2024: धोनी की CSK का मास्टरस्ट्रोक, नीलामी में बहुत सस्ते में खरीदा ये विदेशी ऑलराउंडर... बेंगलुरू से है खास रिश्ता
AajTak
CSK IPL 2024 Team: महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2024 के दौरान कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदा. इस दौरान चेन्नई ने अपने पर्स में से सबसे ज्यादा 14 करोड़ रुपए डेरेल मिचेल पर खर्च किए. वहीं रचिन रवींद्र को उनकी टैलेंट के मुकाबले बेहद सस्ते में खरीद लिया.
Chennai Super Kings IPL 2024 Auction,Team: आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई की टीम ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को उनके बेसप्राइज की तुलना में बहुत सस्ते में खरीद लिया. वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्ले से कहर काटने वाले रचिन इतने सस्ते में ऑक्शन में बिकेंगे, किसी को भी इस बात उम्मीद नहीं थी.
रचिन का बेसप्राइज महज 50 लाख रुपए था. करीब 19 बार बोली लगने के बाद चेन्नई ने उनको1.80 करोड़ रुपए में खरीद लिया. उनको खरीदने के लिए सबसे पहले बोली भी वैसे चेन्नई ने लगाई थी. शुरुआत में रचिन को लेने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स में खूब जोर-आजमाइश देखने को मिली थी. 1 करोड़ रुपए पर जैसे ही चेन्नई ने बोली लगाई, फिर दिल्ली ने अपने हाथ खींच लिए.
इसके बाद चेन्नई और पंजाब के बीच रचिन को लेकर खूब बोली लगीं. लेकिन 1.70 करोड़ रुपए पर आकर पंजाब किंग्स रुक गया, फिर अंतत: एमएस धोनी की चेन्नई ने रचिन को 1 करोड़ 80 लाख रुपए में अपने पाले में कर लिया.
भारतीय मूल के रचिन जिनके दादी-दादा अभी भी बेंगुलरू में रहते हैं. उनको लेकर पहले यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उनको खरीद सकता है. पर बेंगलुरू ने उन्हें खरीदने के लिए कोशिश तक नहीं की. रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप 2023 के 10 मैचों में 64.22 के एवरेज और 106.44 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए थे. वहीं उन्होंने 5 विकेट भी झटके थे.
CSK की टीम में न्यूजीलैंड का बोलबाला चेन्नई की टीम में अब न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का बोलबाला हो गया है. डेवोन कॉन्वे, मिचेल सैंटनर के बाद अब टीम में रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल भी आ गए हैं. वहीं चेन्नई के हेड कोच भी न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग हैं. यह साफ है कि ऑक्शन में फ्लेमिंंग का असर साफ तौर पर दिखा. रचिन रवींद्र का क्रिकेट करियर 3 टेस्ट, 73 रन, 14.60 एवरेज 24 वनडे, 812 रन, 42.73 एवरेज 18 T20Is, 145 रन, 13.18 एवरेज
चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉन्वे , तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सैंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी और महीश तीक्ष्णा.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.