Qutub Minar Iconography: कुतुब मीनार पर 1872 की वो रिपोर्ट, जिसके आधार पर हिंदू मांग रहे पूजा का अधिकार
AajTak
कुतुब मीनार मामले में वक्त के साथ कई कहानियां अब लोगों के सामने हैं. एक तरफ कुतुब मीनार का मामला कोर्ट में है तो दूसरी तरफ अब मुगल मस्जिद में नमाज अदा करने पर रोक होने से सवाल उठने शुरू हो गए हैं. ऐसे में ASI की तरफ से साफ किया गया है कि क्यों यहां नमाज पर रोक लगाई है. ASI ने इसकी असलियत बताई है. इसको लेकर इतिहासकार से लेकर शोधकर्ता तक अलग-अलग तथ्य और तर्क पेश कर रहे हैं, लेकिम हम आपको एक ऐसी रिपोर्ट के बारे में बता रहा हैं, जिसमें साक्ष्यों के साथ कुतुब मीनार को लेकर कई बड़े खुलासे किए गए हैं. देखें ये वीडियो.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.