![Pushpa 2 teaser: आ गया पुष्पा, जिसे देखकर शेर भी चले दो कदम पीछे, टीजर में छा गए अल्लू अर्जुन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202304/pushpa2-sixteen_nine.jpg)
Pushpa 2 teaser: आ गया पुष्पा, जिसे देखकर शेर भी चले दो कदम पीछे, टीजर में छा गए अल्लू अर्जुन
AajTak
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' का टीजर रिलीज हो चुका है. एक्शन पैक्ड पैन इंडिया यह फिल्म इस साल या आने वाले साल में रिलीज हो जाएगी. पर इससे पहले फैन्स के बीच एक्साइटमेंट पैदा करते हुए फिल्म के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर 'पुष्पा 2' का टीजर रिलीज किया है.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' का टीजर रिलीज हो चुका है. एक्शन पैक्ड पैन इंडिया यह फिल्म इस साल या आने वाले साल में रिलीज हो जाएगी. पर इससे पहले फैन्स के बीच एक्साइटमेंट पैदा करते हुए फिल्म के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर 'पुष्पा 2' का टीजर रिलीज किया है. साथ ही फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिसमें अल्लू अर्जुन बेहद ही खौफनाक लुक में नजर आ रहे हैं. पर पहले बात करते हैं फिल्म के टीजर की.
फिल्म का टीजर रिलीज टीजर की शुरुआत होती है 'पुष्पा' को ढूंढने से. जंगल, शहर, खेत, गली- कूचे और न जाने कहां- कहां पुलिस 'पुष्पा' को ढूंढ रही है. और 'पुष्पा' हैं की गायब हैं. लोगों के मसीहा, पर पुलिस के लिए चोर 'पुष्पा' किसी अपराधी से कम नहीं. 'पुष्पा' के चाहने वाले एक ओर जहां उनके नाम के नारे लगा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पुलिस उनपर लाठी चार्ज और पानी की बौछार कर रही है. हर जगह जाकर पूछ रही है कि 'पुष्पा' कहां है.