Punjab CM Oath Ceremony: पंजाब को आज मिलेगा पहला दलित CM, 11 बजे शपथ लेंगे चरणजीत सिंह चन्नी
Zee News
चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के पहले अनुसूचित जाति के वज़ीरे आला (CM) होंगे.
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में चल रहे लंबे सियासी ड्रामे के बाद आलाकमान ने सीएम के लिए चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के नाम पर रविवार को मुहर लगा दी है. अब चरणजीत सिंह चन्नी आज सुबह 11 बजे पंजाब के 16वें वज़ीरे आला के तौर पर हलफ लेंगे. हलफ बर्दारी की ये तकरीब चंडीगढ़ में आयोजित की जा रही है.
वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि पंजाब में उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. सूत्रों का कहना है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा को उप मुख्यमंत्री बनाया जाना तय है जबकि दूसरे डिप्टी सीएम का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक शपथग्रहण का समारोह बेहद छोटा होगा और इसमें 40 लोगों के शामिल होने की संभावना है.
More Related News