Punjab CM Oath: चरणजीत सिंह चन्नी आज बनेंगे पंजाब के पहले दलित CM, दो उप-मुख्यमंत्री भी बनाएगी कांग्रेस
Zee News
चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में आज (20 सितंबर) सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने इस बात की पुष्टि की है कि दो उप-मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे.
चंडीगढ़: पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया गया है और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) नए सीएम के रूप में आज (20 सितंबर) सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी अमरिंदर सिंह सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री थे. हालांकि हमेशा अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत का चेहरा रहे हैं.
कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने इस बात की पुष्टि की है कि पंजाब में दो उप-मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे. हरीश रावत ने कहा कि ये आम भावना है कि दो डिप्टी सीएम भी होने चाहिए, कुछ नामों पर विचार भी हुआ है, लेकिन ये मुख्यमंत्री के अधिकार-क्षेत्र में आता है. इसलिए वहीं इस बारे में आलाकमान से बात करेंगे और नाम तय करेंगे. सूत्रों के अनुसार, ब्रह्म महिंद्रा और सुखजिंदर रंधावा डिप्टी सीएम बन सकते हैं.