Punjab Assembly Election-2022: सभी 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी भाजपा
Zee News
भाजपा ने यह ऐलान ऐसे वक्त पर किया है जब राज्य में खेती कानूनों को लेकर सख्त मुखालिफत हो रही है और किसान कानूनों की वापसी से कम में तैयार नहीं हैं.
नई दिल्ली: पंजाब में अगले साल होने वाले असेंबली चुनावों (Punjab Assembly Elections 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बड़ा ऐलान किया है. भाजपा ने कहा है कि वह राज्य की सभी 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. यह ऐलान पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बीएल संतोष (BL Santosh) ने किया. बीएल संतोष यहां बीजेपी की राज्य ईकाई की चुनावी रणनीति की मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे थे. भाजपा ने यह ऐलान ऐसे वक्त पर किया है जब राज्य में खेती कानूनों को लेकर सख्त मुखालिफत हो रही है और किसान कानूनों की वापसी से कम में तैयार नहीं हैं. बीजेपी पंजाब में इससे पहले अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ती रही लेकिन कृषि कानूनों के विरोध के चलते अकाली दल ने NDA से अलग होने का फैसला किया था. फिलहाल अभी यह पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है कि बीजेपी अकेली लड़ेगी या फिर किसी के साथ.More Related News