Punjab: Amritsar से 6 बार सांसद रहे R L Bhatia का निधन, 100 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Zee News
INC Leader R. L. Bhatia Passes Away: पंजाब कांग्रेस के नेता और विधायक राज कुमार वेरका ने रघुनंदन लाल भाटिया के निधन पर शोक जताया और कहा कि वह भारतीय राजनीति के ‘भीष्म पितामह’ थे.
अमृतसर: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और अमृतसर (Amritsar) से छह बार सांसद रहे रघुनंदन लाल भाटिया का बीमारी के कारण आज (शनिवार को) निधन (R. L. Bhatia Passes Away) हो गया. वह 100 साल के थे. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि रघुनंदन भाटिया का शुक्रवार रात को यहां एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार में बेटा रमेश भाटिया, बेटी सरोज मुंजल और छोटे भाई जे. एल. भाटिया हैं. रघुनंदन लाल भाटिया (R. L. Bhatia) अमृतसर (Amritsar) संसदीय सीट से सबसे पहले 1972 में लोक सभा सांसद (Member Of Parliament) बने थे और इसके बाद इसी सीट से 1980, 1985, 1992, 1996 और 1999 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के टिकट पर चुनाव जीते.More Related News