Pulwama attack 2019: सुरक्षाबलों ने लिया पुलवामा का बदला, मारा गया IED बनाने वाला आतंकी
Zee News
Pulwama attack 2019: अबू आईईडी बनाने का भी स्पेशलिस्ट था, जिसका अफगानिस्तान में नियमित रूप से उपयोग किया जाता है और 2019 के पुलवामा हमले में भी इसका उपयोग किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि वह तालिबान से भी जुड़ा था.
श्रीनगरः Pulwama attack 2019: घाटी में लगातार आतंकियों का सफाया कर रहे सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शामिल जैश ए मोहम्मद के प्रतिबंधित आतंकी अबू सैफुल्ला को शनिवार को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में ही मार गिराया है. The importance of killing Saifulla alias Lambu is two-fold. It brings closure to Feb 2019 Pulwama incident. He was one of the masterminds for having trained a local, Adil, who blew himself up in an IED attack: Lt Gen DP Pandey, Chinar Corps Commander on today's Pulwama encounter सुरक्षा बल अफसरों की ओर से बताया गया है कि अबू सैफुल्ला नाम का आतंकी मुठभेड़ में मार गिराया गया है. इसे इलाके में अदनान, इस्माइल और आतंकियों के बीच लंबू नाम से भी जाना जाता था. पुलवामा के त्राल में ही एक और आतंकवादी भी सैफुल्ला के साथ मारा गया है. जानकारी के मुताबिक, अबू सैफुल्लाह साल 2017 से घाटी में सक्रिय था. अबू पुलवामा में त्राल के हंगलमर्ग में एक अन्य आतंकवादी के साथ मारा गया है.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?