
PS-1 का दुनिया भर में डंका, USA और ऑस्ट्रेलिया में 'विक्रम' से आगे, बराबर किया 'बाहुबली 2' का बड़ा रिकॉर्ड
AajTak
मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई कर रही है. एक तरफ फिल्म ने इंडिया में सिर्फ दो दिन में 70 करोड़ रुपये से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है, वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. ओवरसीज मार्किट में PS-1 कमाई के बड़े रिकॉर्ड बना रही है.
तमिल सिनेमा का ड्रीम प्रोजेक्ट 'पोन्नियिन सेल्वन-1' कई सालों की मेहनत और बहुत बड़े बजट में बनकर आखिरकार थिएटर्स पहुंच चुका है. 'पोन्नियिन सेल्वन-1' बड़ी फिल्म थी, इसलिए अच्छी कमाई की उम्मीद सभी को थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जिस तरह का तूफान खड़ा किया है वो देखकर लोग हैरान हैं.
पहले दो दिन में सिर्फ इंडिया में ही फिल्म ने 70 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला है और तमिलनाडु में तो फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन का ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रही है. लेकिन ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी 'पोन्नियिन सेल्वन-1' जोरदार कमाई कर रही है और दो ही दिन में बड़े रिकॉर्ड बना चुकी है.
इंडिया ही नहीं, UAE (यूनाइटेड अरब एमिरेट्स), श्री लंका, मलेशिया और सिंगापुर में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 फिल्म बन गई है. फिल्म ने ओवरसीज कलेक्शन के बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं. आइए बताते हैं:
USA में शानदार हैट्रिक 30 सितंबर को ग्लोबल रिलीज से एक दिन पहले यानी 29 सितंबर को 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का USA में प्रीमियर हुआ था. इस प्रीमियर से PS-1 ने 1 मिलियन यूएस डॉलर्स का कलेक्शन किया था. इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को भी फिल्म ने USA बॉक्स ऑफिस पर लगातार 1 मिलियन डॉलर्स का आंकड़ा पार किया. यानी USA में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने 1 मिलियन डॉलर्स की हैट्रिक लगा ली है. अभी तक सिर्फ तीन ही फिल्मों ने अमेरिका में ये कारनामा किया है और तीनों ही डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्में हैं.
प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टारर 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' ने USA बॉक्स ऑफिस पर 1 मिलियन डॉलर्स का कलेक्शन करने की हैट्रिक लगाईं थी. इसमें से 'बाहुबली 2' ने ये कमाल लगातार 6 दिन तक जारी रखा था. 2022 में राजामौली की जूनियर एनटीआर, राम चरण स्टारर RRR ने लगातार 4 दिन USA के बॉक्स ऑफिस पर 1 मिलियन डॉलर्स का कलेक्शन किया, लेकिन 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई.
अब ये देखना दिलचस्प है कि क्या 'पोन्नियिन सेल्वन-1' रविवार, यानी चौथे दिन भी 1 USA में एक मिलियन का कलेक्शन कर पाती है या नहीं. हाल ही में एक बड़े हॉलीवुड पब्लिकेशन ने अनुमान लगाया है कि 'पोन्नियिन सेल्वन-1' अपने ओपनिंग वीकेंड में USA में 4 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा का बिजनेस करेगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.