
Priyanka Chopra को नहीं मिल रहा बेटी का नाम, वजह है जोनस-चोपड़ा कनेक्शन
AajTak
फैंस प्रियंका की बेटी की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब प्रियंका और निक ने पेरेंट्स बनने का ऐलान किया था उस पोस्ट में बच्चे के जेंडर का जिक्र नहीं किया था. प्रियंका की कजिन मीरा चोपड़ा ने बेबी गर्ल होने का राज खोला था. कपल ने सरोगेसी के जरिए बेटी का स्वागत किया है. प्रियंका ने अभी तक अपनी बेटी का नाम नहीं रखा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस साल जनवरी में एक बेटी की मां बनी हैं. पेरेंटहुड को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जमकर एंजॉय कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं प्रियंका और निक अभी तक अपनी बेटी का नाम नहीं रख पाए हैं. जानते हैं ऐसा क्यों?
प्रियंका-निक को पसंद नहीं आए कोई नाम
बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ये जानकारी दी है. जिसके मुताबिक, प्रियंका और निक को उनके परिवार और फैमिली ने बेटी के नाम को लेकर कई सारे सुझाव दिए. लेकिन कपल को अभी तक कोई ऐसा नाम नहीं मिला जो उनके दिल को छू पाया हो. प्रियंका और निक बेटी का नाम रखने की जल्दबाजी में नहीं हैं. वे अपनी बेटी के लिए यूनीक और मीनिंगफुल नाम चाहते हैं. प्रियंका, जो कि अपनी जड़ों से काफी जुड़ी हुई हैं, साथ ही अपने पति निक जोनस के कल्चर की इज्जत भी करती हैं, वे चाहती हैं कि उनकी बेटी का नाम दोनों के कल्चर का मिक्स हो.
Randhir Kapoor की तबीयत पर Ranbir ने बोला झूठ? हैरान कर देगा नया अपडेट
सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं प्रियंका
वैसे सोच तो अच्छी है प्रियंका चोपड़ा की. हम तो यही चाहेंगे कि देसी गर्ल जल्द ही अपने बच्चे का नाम सलेक्ट करें. साथ ही दुनिया को अपनी नन्ही परी के दीदार कराए. फैंस प्रियंका की बेटी की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब प्रियंका और निक ने पेरेंट्स बनने का ऐलान किया था उस पोस्ट में बच्चे के जेंडर का जिक्र नहीं किया था. प्रियंका की कजिन मीरा चोपड़ा ने बेबी गर्ल होने का राज खोला था. कपल ने सरोगेसी के जरिए बेटी का स्वागत किया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.