Pooja Singhal: कौन हैं आईएएस पूजा सिंघल, जिनके करीबी के आवास से मिला 17 करोड़ कैश
Zee News
IAS Pooja Singhal Profile: आईएएस पूजा सिंघल और उनके करीबियों के आवास पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईएएस अधिकारी के करीबी के घर से 17 करोड़ कैश मिलने की खबर है.
नई दिल्लीः IAS Pooja Singhal Profile: आईएएस पूजा सिंघल और उनके करीबियों के आवास पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईएएस अधिकारी के करीबी के घर से 17 करोड़ कैश मिलने की खबर है.
कौन हैं आईएएस पूजा सिंघल पूजा सिंघल भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी और झारखंड सरकार के खदान एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव हैं. सिंघल 2000 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और पहले खूंटी जिले में उपायुक्त के रूप में तैनात थीं.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.