Ponniyin Selvan 2 को देखने से पहले पढ़ लीजिए फिल्म का रीकैप, 28 अप्रैल मिलेंगे कई जवाब
AajTak
डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का पार्ट 2, 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्ति, तृषा कृष्णन और जयम रवि एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आएंगे. इस बीच हम आपको पहली फिल्म का रीकैप दे रहे हैं.
मणिरत्नम की हिट फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का पार्ट 2, 28 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्ति, तृषा कृष्णन और जयम रवि एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में चोल साम्राज्य की कहानी को देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं. ऐसे में दूसरे पार्ट के रिलीज होने से पहले हम आपको पहले पार्ट का रीकैप दे रहे हैं.
क्या थी पोन्नियिन सेल्वन 1 की कहानी?
सम्राट सुंदर चोल (प्रकाश राज) की तबीयत समय के साथ-साथ खराब होती जा रही है. सुंदर चोल में हम राज्य को चलाने की ताकत नहीं है. ऐसे में वो चाहते हैं कि उनका बड़ा बेटा आदित्य करिकालन (चियान विक्रम) चोल साम्राज्य का राजा बने. जबकि प्रजा और सुंदर चोल की बेटी कुंदवई (तृषा कृष्णन), छोटे बेटे अरुणमुरी वर्मन उर्फ पोन्नियिन सेल्वन (जयम रवि) को राजा बनते देखना चाहती है. इस बीच तंजोर में रह रहे राजकुमार आदित्य अपने साथी वल्लावरायन (कार्ति) को चोल साम्राज्य और सुंदर चोल के खिलाफ रचे जा रहे षड्यन्त्र का पता लगाने भेजते हैं.
आदित्य कहते हैं कि जो भी बात वल्लावरायन को पता चले वो उसे उनके पिता सुंदर चोल और बहन कुंदवई देवी को बताए. दूसरी तरफ Pazhuvettaraiyar भाइयों की जोड़ी और उनके साथी छोड़ साम्राज्य को हथियाने की प्लानिंग कर रहे हैं. वो सुंदर चोल के भाई के बेटे मधुरंथगन को राजा बनाना चाहते हैं. इसके अलावा एक दूसरे वंश से आई नंदिनी (ऐश्वर्या राय बच्चन) भी प्रतिशोध की आग में जल रही है. वो Periya Pazhuvettaraiyar की पत्नी है और चोलों को हारते देखना चाहती है. नंदिनी और आदित्य करिकालन बचपन में प्रेमी हुआ करते थे. लेकिन दोनों का रिश्ता ऐसे मोड़ पर आकर टूटा कि उसके जख्म आज भी नहीं भर पाए हैं.
इस सारी कहानी के बीच राजकुमार अरुणमुरी उर्फ पोन्नियिन सेल्वन श्रीलंका में हैं. यहां वो मगिंदन नाम के राजा से लड़ाई लड़ते हैं. नंदिनी और पंड्या समाज के लोग अरुणमुरी को जान से मारने की साजिश रच रहे हैं. कुंदवई, वल्लावरायन को छोटे भाई अरुणमुरी के पास भेजती है. यहां वो राजकुमार को सुंदर चोल से जुड़ी बड़ी जानकारी देते हैं. इतनी देर में उनके ऊपर हमला हो जाता है. समंदर के बीचोंबीच वल्लावरायन और अरुणमुरी को दुश्मनों से लड़ना पड़ता है. एक समुद्र कुमारी वल्लावरायन को बचा लेती है, तो वहीं अरुणमुरी की मदद को ऊमाई रानी आती हैं. खास बात ये है कि रानी का चेहरा हूबहू नंदिनी जैसा है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.