'PoK के लोग हमारे नागरिक नहीं...', बोले पाकिस्तान के गृह मंत्री
AajTak
पाकिस्तान के गृहमंत्री ने PoK जम्मू कश्मीर के लोगों को दहशतगर्द करार दिया है. इस बयान की जानकारी पत्रकार इमरान रियाज़ खान ने दी. उन्होंने दावा किया कि गृहमंत्री ने इमरान खान के समर्थन में पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर से आने वाले उनके समर्थकों को रोकने के लिए न केवल सड़के खुदवा दी, बल्कि उन्हें दहशतगर्द भी बताया. देखें VIDEO
मेक्सिको के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में बंदूकधारियों ने एक बार में अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई, हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि गोलीबारी की वजह क्या थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में लोग बार से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ बचे हुए लोग पुलिस के आने पर पीड़ितों के साथ रुके हुए हैं.
रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल ने नैटो देशों को नया खतरा दिखाया है. इन मिसाइलों की रेंज 6000 किलोमीटर है और वे परमाणु वॉरहेड ले जा सकते हैं. इन मिसाइलों को रोकना लगभग असंभव है, जिससे नैटो देशों में खौफ फैल गया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन को चेतावनी दी है कि यदि रूस पर हमला होता है तो उन्हें बदला लेना होगा. इसके बावजूद, अमेरिका ने कहा है कि वह रूस से युद्ध नहीं चाहता है.
कुर्रम जिले में 23 नवंबर को लगभग 300 परिवार पलायन करने पर मजबूर हो गए, क्योंकि हल्के और भारी हथियारों के साथ गोलीबारी रात तक जारी रही. हालांकि, रविवार सुबह किसी और मौत की सूचना नहीं थी. स्थानीय प्रशासन के अधिकारी ने एएफपी से कहा, कुर्रम में मोबाइल नेटवर्क सस्पेंड कर दिया गया है और मुख्य राजमार्ग पर यातायात रुका हुआ है.
कनाडा सरकार ने इन आरोपों का खंडन करते हुए गुरुवार को एक बयान जारी किया है. ट्रूडो के खुफिया सलाहकार नताली ड्रोइन ने कहा, “कनाडा सरकार ने न तो ऐसा कोई बयान दिया है, और न ही वह ऐसे किसी साक्ष्य से अवगत है, जो प्रधानमंत्री मोदी, मंत्री जयशंकर या NSA डोभाल को कनाडा में किसी गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ता हो.
पुलिस ने कहा कि बालिशखेल, खार काली, कुंज अलीजई और मकबल में दिनभर गोलीबारी जारी रही. जिले के कम से कम तीन क्षेत्रों से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है, जबकि थल-सदा-पराचिनार राजमार्ग कोहाट जिले की ओर जाने वाले यातायात के लिए बंद है. अधिकारियों ने क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए काफी मशक्कत की, जबकि दोनों आदिवासी संप्रदायों के बुजुर्गों ने और ज्यादा हमलों का संकेत दिया.