'ट्रंप की रामास्वामी और मस्क वाली टीम बन सकती है बड़ा खतरा', चीन के पॉलिसी एडवाइजर ने जताई चिंता
AajTak
चीन के पॉलिसी एडवाइजर झेंग योंगनियान ने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एलन मस्क और भारतीय मूल के बिजनेसमैन विवेक रामस्वामी वाली ट्रंप की टीम से चीन को सबसे बड़ा खतरा हो सकता है.
चीन के पॉलिसी एडवाइजर झेंग योंगनियान ने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एलन मस्क और भारतीय मूल के बिजनेसमैन विवेक रामस्वामी वाली ट्रंप की टीम से चीन को सबसे बड़ा खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि ट्रंप की टीम अमेरिकी सरकार को नए तरीके से प्रभावी बनाने का काम करेगा, जिससे चीन को अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली से मुकाबला करना होगा.
चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के पब्लिक पॉलिसी स्कूल के डीन झेंग ने कहा, 'अधिक प्रभावी अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली चीन के वर्तमान सिस्टम पर भारी दबाव डालेगी. यह दबाव सिर्फ चीन पर नहीं, बल्कि यूरोप जैसे अन्य देशों पर भी होगा.'
बता दें कि ट्रंप ने मस्क और रामस्वामी को एक नए विभाग DOGE की अगुवाई के लिए नामित किया है. इन दोनों ने पहले ही कई नियमों को खत्म करने और सरकारी कर्मचारियों की संख्या घटाने की योजना बनाई है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर बढ़े हमले, अब PAK में तीन सुरक्षा एजेंसी तैनात करेगा ड्रैगन
चीन के पॉलिसी मेकर ने क्या कहा
झेंग ने कहा, 'चीन पर सबसे बड़ा दबाव अमेरिकी बदलावों से आ सकता है. अगर ट्रंप अपनी सरकार में सुधार के प्रयासों में सफल होते हैं तो अमेरिका नए और अधिक प्रतिस्पर्धी सिस्टम का विकास करेगा. बता दें कि ट्रंप 20 जनवरी से सत्ता संभाल सकते हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ-साथ उन तमाम NATO देशों को पलटवार की चेतावनी दी है जिनके हथियारों से रूस पर हमले किए गए हैं, रूस ने 33 महीने से जारी यूक्रेन जंग में कल पहली बार मध्यम दूरी की ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल का हमला किया जिसकी रफ्तार 10 मैक है, यानी आवाज से 10 गुना तेज रफ्तार. देखें रणभूमि.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.