जॉर्डन में इजरायली दूतावास के पास गोलीबारी, एक बंदूकधारी की मौत और 3 पुलिसकर्मी घायल
AajTak
जॉर्डन में इजरायली दूतावास के पास गोलीबारी हुई है. एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि गोलीबारी की इस घटना में एक बंदूकधारी को मार गिराया गया है जबकि तीन पुलिसकर्मी इस दौरान घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जॉर्डन में इजरायली दूतावास के पास गोलीबारी हुई है. एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि गोलीबारी की इस घटना में एक बंदूकधारी को मार गिराया गया है जबकि तीन पुलिसकर्मी इस दौरान घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जॉर्डन पुलिस ने गोलियों की आवाज सुनने के बाद राजधानी अम्मान में इजरायली दूतावास के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर ली. दो प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छिटपुट गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद पुलिस और एंबुलेंस रबियाह इलाके में पहुंची, जहां दूतावास स्थित है.
यह भी पढ़ें: लेबनान में इजरायली सेना का भीषण हवाई हमला जारी, 48 घंटे में 120 लोगों की मौत
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपने घरों में रहने को कहा है, जबकि सुरक्षाकर्मी अपराधियों की तलाश कर रहे हैं. भारी पुलिस बल वाले दूतावास के पास का क्षेत्र इजरायल के खिलाफ अक्सर होने वाले प्रदर्शनों का केंद्र है.
जॉर्डन के 12 मिलियन नागरिकों में से कई फिलिस्तीनी मूल के हैं. ये वो लोग हैं जिनके माता-पिता को 1948 में इजरायल के निर्माण के साथ हुई लड़ाई में निष्कासित कर दिया गया था और इसके बाद वह जॉर्डन भाग गए थे. इजरायल के साथ जॉर्डन की शांति संधि का कई लोग विरोध करते हैं.
यह भी पढ़ें: हमास और इजरायल के बीच जारी है जंग, गाजा में अब तक मारे गए 44,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.