POCO C61 Airtel Edition भारत में लॉन्च, फ्री मिल रहा 50GB डेटा, ये है कीमत और फीचर्स
AajTak
Poco ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस हैंडसेट का नाम POCO C61 Airtel Edition है. इस फोन की भारत में आज सेल शुरू होगी. Flipkart पर ये कीमत 5999 रुपये में लिस्टेड है. हालांकि इस कीमत को लिमिटेड टाइम के लिए बताया गया है. इसके साथ 50GB इंटरनेट डेटा मुफ्त मिलेगा. हालांकि रेगुलर POCO C61 की कीमत 6499 रुपये है.
POCO ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम POCO C61 Airtel Edition है. यह एक बजट फोन है. इसमें अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट, 5000mAh की बैटरी, डुअल रियर कैमरा दिया है. इसमें यूजर्स को 50GB डेटा फ्री इस्तेमाल करने को मिलेगा. आइए इसकी कीमत, फीचर्स आदि के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
POCO C61 Airtel Edition को फ्लिपकार्ट पर 5,999 रुपये है. यह कीमत फ्लिपकार्ट पर भी लिस्टेड है. हालांकि ये स्पेशल प्राइस लिमिटेड टाइम के लिए है. इस प्राइस में 4GB+64GB वेरिएंट मिलेगा. इस स्पेशल एडिशन की सेल आज होगी. हालांकि रेगुलर POCO C61 की कीमत 6499 रुपये है.
POCO C61 Airtel Edition पर 7.5 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा, जो 750 रुपये तक की छूट होगी. यह डिटेल्स Flipkart पर लिस्टेड है. इस फोन के साथ 50GB डेटा फ्री मिलेगा.
POCO C61 Airtel Edition में रेगुलर वेरिएंट की तरह ही कुछ फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 6.71-inch IPS LCD स्क्रीन दिया है. यह HD+ resolution और 90Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. POCO का यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में आता है, जो Mystical Green, Ethereal Blue और Diamond Dust Black हैं.
Poco के इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया है. इसके साथ 4GB Ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है. यह एक 4G डिवाइस है और यह 5G को सपोर्ट नहीं करेगा. यह सिर्फ Airtel prepaid SIM card के साथ काम नहीं करेगा. अन्य सिम कार्ड जैसे Jio, Vi, and BSNL पर ये काम नहीं करेगा.
POCO C61 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 8MP का है. सेकेंडरी कैमरा लेंस 0.08MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया है. इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल के ऊपर सर्कुलर Radiant Ring डिजाइन का इस्तेमाल किया है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है. इस मॉड्यूल पर कंपनी ने AI कैमरा और LED Flash लाइट दी गई है.
Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G Review: अगर आप एक प्रीमियम टैबलेट खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ ही ऑप्शन हैं. ऐसा ही एक ऑप्शन Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये एक प्रीमियम टैबलेट है, जो एक लाख के बजट में आता है, लेकिन सवाल है कि क्या आपको ये डिवाइस खरीदना चाहिए.
Samsung Galaxy S25 Quick Review: सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज का सबसे छोटा फोन यानी Galaxy S25 एक बेहतरीन डिवाइस है. मैं पिछले कुछ दिनों से इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर रहा हूं. इसके कॉम्पैक्ट साइज और जबरदस्त परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन शानदार है. इसमें आपको सिर्फ बेहतरीन हार्डवेयर ही नहीं बल्कि मेरी नजर में सबसे शानदार सॉफ्टवेयर भी मिलता है.
ChatGPT मेकर OpenAI CEO Sam Altman बुधवार को भारत पहुंचे. इसके बाद उनकी मुलाकात भारत के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ हुई. दिल्ली में हुई मीटिंग में दोनों के बीच भारत में AI की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई. Sam Altman ने भारत और भारतीयों की तारीफ भी की. यहां किफायती AI टेक्नोलॉजी को लेकर भी चर्चा हुई.
Celebrity Trainer Yogesh Bhateja Interview: सोनू सूद के पर्सनल ट्रेनर और कंगना, कपिल शर्मा, तमन्ना भाटिया जैसे कई सेलेब्स को ट्रेनिंग देने वाले कोच योगेश भटेजा ने इंटरव्यू में वेट लॉस, डाइट और फिटनेस के बारे में काफी आसान शब्दों में समझाया. योगेश के तरीकों को कोई भी काफी आसानी से अपने रूटीन में शामिल कर सकता है और फिट हो सकता है.
Openai ने एक नए एआई एजेंट को इंट्रड्यूस किया है. इस नए एआई एजेंट का नाम deep research है. इस एजेंट को चैटजीपीटी का यूज करके डिटेल रिसर्च करने के लिए डिजाइन किया गया है. ओपन एआई ने इससे पहले 23 जनवरी को अपने पहले एआई एजेंट Operator को लॉन्च किया था. आइए वीडियो में इस नए एआई एजेंट के बारे में डिटेल में जानते हैं, साथ ही ये भी, कि ये एआई एजेंट, कैसे कंपनी के पिछले एआई एजेंट Operator से अलग है. लेकिन..