PM Narendra Modi जाएंगे गुजरात और दीव, Cyclone Tauktae से प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हवाई सर्वेक्षण करेंगे और चक्रवात ‘ताउ-ते’ (Cyclone Tautae) से हुए नुकसान का जायजा लेंगे. अधिकारियों के मुताबिक वह अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को गुजरात और केंद्र शासित दमन और दीव का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री चक्रवात ‘ताउ-ते’ (Cyclone Tautae) से उत्पन्न हुई परस्थिति और नुकसान का जायजा लेंगे. वे अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह 9:30 बजे दिल्ली से रवाना होंगे और सीधे भावनगर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भावनगर से उना, दीव, जाफराबाद और महुवा इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और नुकसान का जायजा लेंगे. अधिकारियों के मुताबिक वह अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. बता दें, चक्रवात ‘ताउ-ते’ (Cyclone Tautae) से जुड़ी घटनाओं में गुजरात (Gujarat) में कम से कम 7 लोगों की जान चली गई जबकि इसकी वजह से तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ. बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए. कई घरों व सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है.More Related News