PM Modi Aligarh Visit: राजनीतिक तौर पर काफी अहम है पीएम मोदी का अलीगढ़ दौरा, कई योजनाओं की देंगे सौगात
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अलीगढ़ दौरे (PM Narendra Modi Aligarh Visit) के दौरान राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे और बीजेपी का दावा है कि इस सभा में एक लाख लोग जुटेंगे.
लखनऊ: अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए बीजेपी (BJP) आज (14 सितंबर) से पश्चिमी यूपी में चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकने जा रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ (PM Narendra Modi Aligarh Visit) पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी यहां राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे. अलीगढ़ में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे और बीजेपी का दावा है कि इस सभा में एक लाख लोग जुटेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पहुंचेंगे और अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की वजह से पीएम का यह दौरा राजनीतिक तौर पर काफी अहम है. राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय के शिलान्यास के जरिए बीजेपी (BJP) की नजर पश्चिमी यूपी के जाट वोटरों पर है.More Related News