PM Modi का बड़ा ऐलान, 'देश में लॉकडाउन जरूरी नहीं'
Zee News
कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ मंथन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. PM मोदी देशवासियों को नहीं घबराने की सलाह दी और कहा कि बढ़ते केस चिंता का विषय है. टेस्ट, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट जरूरी है.
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्रियों संग बैठक की. वर्चुअल मीटिंग में कोरोना की रोकथाम पर मंथन हुआ, लेकिन इस बैठक से ममता बनर्जी नदारद रहीं. वर्चुअल इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सहित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. PM Shri reviews COVID-19 situation and vaccination progress with Chief Ministers. कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ मंथन के बाद PM मोदी ने कहा कि बढ़ते केस चिंता का विषय है. मरीजों की संख्या में इजाफा होने पर घबराएं ना. ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करें और वैक्सीनेशन पर राजनीति न करें. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार लगातार राज्यों के संपर्क में है. साथ ही कहा '11 से 14 अप्रैल तक देश में टीका उत्सव मनाएं.' — BJP (@BJP4India)More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?