PM Cares Fund: राज्यों में लगेंगे 551 Oxygen प्लांट, केंद्र सरकार ने दी सैद्धांति मंजूरी
Zee News
कोरोना संक्रमण अब लोगों की सांस नहीं छीन पाएगा. देश में जल्द ही 551 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से राज्यों को विशेष मदद देने का फैसला किया है. इस फंड से प्रभावित राज्यों में Pressure Swing वाले 551 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की जाएगी. जिससे कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन (Oxygen) सप्लाई मिलने में आसानी हो सकेगी. पीएम मोदी (Narendra Modi) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द चालू करने का प्रयास किया जाए. उन्होंने कहा कि इन प्लांट में बनने वाले ऑक्सीजन से प्रभावित जिलों में ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति मजबूत होगी.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?