PM मोदी ने घर की चाभी सौंपने के बाद लाभार्थियों को दिया होमवर्क, बताया- कैसे प्रसन्न होंगे भगवान राम
Zee News
पीएम ने इस मौके पर 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना-शहरी के तहत बने घरों की डिजिटली चाभी सौंपी. उन्होंने कई लाभार्थियों से बातचीत की.
लखनऊ: देश की आजादी के 75वें वर्ष के खास मौके पर उत्तर प्रदेश को 75 परियोजनाओं की सौगात मिली. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय और नगर विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय 'न्यू अर्बन इंडिया' कान्क्लेव का शुभारंभ किया. इसके साथ ही ₹4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
लाभार्थियों को दिया ये होमवर्क पीएम ने इस मौके पर 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना-शहरी के तहत बने घरों की डिजिटली चाभी सौंपी. इस दौरान उन्होंने कई लाभार्थियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह यूपी आए हैं तो एक होमवर्क देने का मन कर रहा है. उन्होंने पीएम आवास पाने वाले परिवारों से कहा कि दिपावली के दिन अपने-अपने घरों में दो दीपक जरूर जलाएं. उस दिन रामनगरी अयोध्या में भी साढ़े सात लाख दीये जलेंगे. उधर अयोध्या में दीये जलेंगे, इधर नौ लाख घरों में दो-दो दीयों का प्रकाश होगा, 18 लाख दीये जलेंगे. यह देखकर भगवान राम भी प्रसन्न होंगे.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?