PM मोदी ने की 'मेगा गतिशक्ति मास्टर प्लान' की शुरुआत, जानिए कैसे मिलेगी इससे विकास को गति
Zee News
इस मौके पर वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने कहा हम अगले 25 सालों के लिए नींव रख रहे हैं, यह राष्ट्रीय मास्टर प्लान 21वीं सदी की विकास योजनाओं को 'गतिशक्ति' देगा.
नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज यानी 13 अक्टूबर को 'मेगा गतिशक्ति मास्टर प्लान' (Gati Shakti Master Plan) मंसूबे की शुरुआत की. 100 लाख करोड़ रुपये के इस मंसूबा से देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए लाखों रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इतना ही नहीं, यह योजना प्रधानमंत्री मोदी की 'आत्मनिर्भर भारत' के नजरिए का एक अहम हिस्सा है. Delhi: PM Narendra Modi inaugurates PM GatiShakti-National Master Plan for multi-modal connectivity & new exhibition complexes of ITPO
इसके अलावा यह प्लान मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को बेहतर करने और इंडस्ट्रियल एक्टिविटीज को बढ़ावा देने के साथ-साथ एयरपोर्ट, नई सड़कों और रेल योजनाओं समेत ट्रांसपोर्ट के निज़ाम को दुरूस्त करेगा.