PM मोदी का बड़ा ऐलान, Corona में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी फ्री शिक्षा; 10 लाख मुआवजा
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को फ्री शिक्षा देने के साथ 18 वर्ष का होने पर 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ये सारा पैसा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन से खर्च किया जाएगा.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona) के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बड़ा ऐलान किया है. शनिवार को पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कोरोना में अपने माता-पिता को खाने वाले सभी बच्चों को 'पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत सहायता दी जाएगी. ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में मासिक वजीफा और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख रुपये का फंड मिलेगा.' Supporting our nation’s future! Several children lost their parents due to COVID-19. The Government will care for these children, ensure a life of dignity & opportunity for them. PM-CARES for Children will ensure education & other assistance to children.More Related News