PM नेतन्याहू ने कहा था शुक्रिया, लेकिन इस यूरोपीय मुल्क ने इज़राइल की हिमायत से किया इनकार
Zee News
इज़राइल के वज़ीरे आज़म बिन्यामिन नेतन्याहू ने रविवार सुबह एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने मौजूदा वक्त में इज़राइल की हिमायत कर रहे 25 मुल्कों को शुक्रिया कहा था.
सारायेवो: इज़राइल के वज़ीरे आज़म बिन्यामिन नेतन्याहू ने रविवार को ट्वीट करके 25 मुल्कों के नाम गिनाए थे और उन्हें इज़राइल की हिमायत के लिए शुक्रिया कहा था यूरोपीय मुल्क बोस्निया एंड हर्ज़िगोविना ने इज़राइी वज़ीरे आज़म के दावे को खारिज कर दिया है और बोस्निया एंड हर्ज़िगोविना ने इज़राइ की ऐसी कोई हिमायत नहीं की है. Nasilje ne vodi trajnom miru i stabilnosti. Pozivamo na hitni prekid napada u kojima stradaju nevini i podržavamo rješenje koje uključuje dvije države smatrajući da se samo pregovorima može doći do trajnog mira. Podržavamo i inicijative koje bi pomogle zaustavljanje vala nasilja. बोस्निया एंड हर्ज़िगोविना की वज़ीरे ख़ारजा बिसेरा तुर्कोविच ने बयाना जारी करके कहा है कि उन्के मुल्क ने इज़राइल की ऐसी कोई हिमायत नहीं की है. वज़ीरे ख़ारजा बिसेरा तुर्कोविच ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए इसकी जानकारी दी. — Bisera Turković (@BiseraTurkovic)More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?