PM आवास पर शाह-नड्डा समेत भाजपा के कई नेताओं की बैठक, केंद्र-यूपी कैबिनेट को लेकर आ सकते हैं बड़े फैसले
Zee News
गुजिश्ता 48 घंटों में प्रधानमंत्री और जेपी नड्डा के बीच ये दूसरी मुलाकात है. इसके अलावा, अमित शाह भी योगी समेत यूपी के कुछ क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.
नई दिल्लीः मरकजी सरकार में कैबिनेट में फेरबदल, उत्तर प्रदेश में होने वाले अनकरीब विधानसभा चुनाव और वहां के बदलते सियासी समीकरण के अटकलों के बीच भाजपा के बड़े नेताओं की प्रधानमंत्री के साथ बैठक हो रही है. आज देर शाम बीजेपी सदर जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री रिहाईश पर उनसे मिलने पहुंचे हैं, जहां पहले से मौजूद पीयूष गोयल, रवि शंकर प्रसाद समेत कुछ दीगर मंत्रियों के साथ सभी की बैठक चल रही है. कैबिनेट फेरबदल और यूपी अहम मुद्दा गौरतलब है कि गुजिश्ता 48 घंटों में प्रधानमंत्री और जेपी नड्डा के बीच ये दूसरी मुलाकात है. इसके अलावा, अमित शाह भी यूपी के कुछ क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, जुमेरात को लगभग आधा दर्जन मरकजी वजीरों के कामकाज की समीक्षा की गई. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं को लेकर बातचीत हो सकती है. इस कवायद के कुछ दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह भी लखनऊ का दौरा कर नेताओं का फीडबैक और विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैंMore Related News