Petrol-Diesel Price: 83 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचा कच्चा तेल, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
AajTak
Petrol-Diesel Price Today: देश की राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार) भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. आइए जानते हैं दिल्ली समेत अन्य महानगरों में आज क्या है रेट.
Petrol-Diesel Price Today: राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. आज यानी 20 फरवरी 2024 (मंगलवार) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 83.47 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 79.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. हालांकि, राज्यों के अलग-अलग शहरों में तेल की कीमतों में मामूली फेरबदल देखा जा रहा है. आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई से अलग-अलग शहरों तक क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट.
यहां चेक करें पेट्रोल की कीमत
यहां चेक करें डीजल की कीमत
दिल्ली से चेन्नई तक महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट? IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार) भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें पेट्रोल-डीजल की कीमत
SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...