Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें जारी, चेक करें अपने शहर का रेट
AajTak
Today Petrol-Diesel Price: मुंबई में पेट्रोल और डीजल दोनों की ही कीमतें महानगरों में सबसे ज्यादा हैं. दिल्ली के अलावा बाकी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक रेट पर बिक रहा है. हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के भाव नवंबर 2021 से स्थिर हैं.
Petrol-Diesel Price 02 January 2022: तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. राष्ट्रीय बाजार में नए साल के दूसरे दिन आज (रविवार) यानी 2 जनवरी 2022 को भी वाहन ईंधन पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें नवंबर 2021 से स्थिर हैं. दरअसल. 3 नवंबर को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती के बाद विभिन्न राज्यों ने भी पेट्रोल पर वैट कम किया था. तभी से राष्ट्रीय स्तर पर वाहन ईंधन पेट्रोल-डीजल की कीमत (Fuel Price) में कोई तब्दीली नहीं हुई है.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...