PDA Vs DPA... क्या BJP ने निकाल लिया अखिलेश के फॉर्मूले का तोड़?
Zee News
PDA Vs DPA: भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने यूपी में DPA यात्रा निकालने का ऐलान किया है. इस यात्रा के पहले चरण में 6 जिलों को कवर किया जाएगा. ये यात्रा अखिलेश यादव के 'PDA' फॉर्मूले को फेल करने के लिए निकाली जाएगी.
नई दिल्ली: PDA Vs DPA: उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदों से विपरीत परिणाम आए. जबकि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. राजनीतिक विश्लेषकों ने माना कि अखिलेश का 'PDA' फॉर्मूला यूपी में काम कर गया. PDA का मतलब है पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक. अखिलेश ने इनके सहारे ही 37 सीटों पर बाजी मारी. अब भाजपा भी अखिलेश को काउंटर करने के लिए DPA का फॉर्मूला लाई है.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.